लॉकडाउन के चलते अधर में लटका निमार्णधीन फ्लाईओवर का काम

काशीपुर में निर्माणाधीन दो रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी अब सफेद हाथी का रूप धारण करते नजर आ रहे हैं,पिछले दो साल से निर्माणाधीन इस फ्लाई ओवर का काम रुकने से जहां लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं अब ब्रिज का अधूरा निर्माण दुर्घटनाओं को भी बढ़ावा दे रहा है। आपको बता दे काशीपुर की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए और यातायात को बेहतर सुचारू रूप देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्ष 31 जनवरी 2018 को काशीपुर पहुंचकर शहर के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नगर के दो रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी निर्माण का शिलान्यास किया था।
रामनगर रोड होटल अनन्या के पास रेलवे फाटक और बाजपुर रोड रोडवेज बस अड्डे के निकट रेलवे फाटक पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर को पूरा कराने की दो वर्ष की समय सीमा पूरी होने के बाद भी स्थानीय जनता की फ्लाई ओवर की मांग अब बंद पड़ती जा रही है। धीमी गति और अधूरे निर्माण पर जहां स्थानीय राजनेता लगातार अपनी राजनीतिज्ञ रोटियां सेकते रहे हैं तो वही प्रशासनिक अधिकारी फ्लाईओवर की लेटलतीफी पर ज्यादा कुछ बोलने से कतराते रहे हैं। स्थानीय लोग जहां इसपर खासे मायूस नजर आ रहे है तो वहीं दूसरी ओर संयुक्त मजिस्ट्रेट(एसडीएम) काशीपुर गौरव कुमार का कहना है कि जल्द रुके निर्माण को शुरू कराते हुए पूरा कराया जाएगा जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा इसका संज्ञान लिया गया है और काम शुरू किए जाने की परमिशन दी जा रही है।