*मेयर व नगर आयुक्त ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामाग्री..*

अनलॉक वन में भी नगर निगम प्रशासन जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करने में जुटा हुआ है।मंगलवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई और निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के नेतृत्व में मंसा देवी क्षेत्र में राशन की 113 किट वितरित की गई।
वैश्विक महामारी के बीच सरकार के द्वारा भले ही जीवन को पटरी पर लाने के लिए लोगों को कुछ ढील दे दी गई हो लेकिन नगर निगम प्रशासन का आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राशन वितरित करने का अभियान लगातार जारी है।नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि मंसा देवी क्षेत्र में आर्थिक से जूझ रहे लोगों के राशन खत्म होने की सूचना मिली थी जिसपर महापौर के दिशा निर्देशन में आज समाजसेवी वरूण के सहयोग से 113, किट वितरित की गई। इस दौरान पार्षद विजेंद्र मोगा, विजय बिष्ट आदि मोजूद रहे।