एम्स ऋषिकेश में युवक की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में मंगलवार को 32 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश निवासी 32 वर्षीय लकवाग्रस्त युवक बीते माह 30 मई को अपनी पत्नी के साथ एम्स ओपीडी में आया था, जहां उसे एमआरआई की सलाह दी गई थी। एमआरआई से पूर्व उसका कोविड सैंपल लिया गया। जो कि मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया है। युवक ने अपना वर्तमान पता रेलवे स्टेशन,ऋषिकेश लिखवाया है। इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हरिद्वार से प्राप्त 5 सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
ラブドール 新しいビデオ:Mishkaの「MyYoutube教育演習–TPEヘッドの絶対更新」