अफवाहों पर इस मंत्री के बयान पर लगा विराम
उच्च शिक्षा दुग्ध एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने उन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में धन सिंह रावत को कार्यदायी मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहे थे। जनपद रुद्रप्रयाग में एक बैठक में शिरकत करने गए मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहतर कार्य कर रहे हैं और उनके कार्यकाल में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की इसी लोकप्रियता के कारण विरोधी बौखलाहट में हैं और इन्हीं शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में इस प्रकार की तथ्य हीन अफवाह फैलाई जा रही है जो सरासर निराधार हैं। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री राज्य में अच्छा कार्य कर रहे हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में राज्य के विकास को आगे बढा रहा हूँ। बता दें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में मंत्री धन सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में जोर—शोर से प्रचारित किया जा रहा था।