विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने की उप मंडी का निरीक्षण
लक्सर मे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने गोवर्धनपुर में बनी उप मंडी का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर मंडी में 5 पेड़ लगाए।उन्होंने बताया कि आज खानपुर क्षेत्र का किसान बहुत खुश है।उनकी फसल का वाजिब दाम उन्हें मिल रहा हैं।और व्यापारी भी खुश है इस मौके पर पहुंचे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने लक्सर एसडीएम की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान एसडीएम लक्सर की कड़ी मेहनत के बाद लक्सर सब्जी मंडी को भी यहां पर शिफ्ट किया गया है।जो का बिले तारीफ है उन्होंने कहा कि हमने शासन को किसानों के लिए एक टीन सेड वह किसान भवन का प्रस्ताव भेजा है।हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार इसे जल्द से जल्द पूरा करेगी।वहीं लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन लक्सर के गोवर्धनपुर उप सब्जी मंडी पहुंचे।और उन्होंने मंडी का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने शासन को 1 टीन सेट किसान भवन का प्रस्ताव भी भेजा है।
914552 597671Some truly nice stuff on this web site , I it. 909440
930240 747008I truly enjoy examining on this site , it has good content material . 28758