16 ग्राम सभाओं के संगठन अध्यक्ष चुने जाने पर महापौर ने विजयपाल जेठुडी को दी बधाई
ऋषिकेश- ग्राम प्रधान श्यामपुर विजयपालजेठूड़ी को न्याय पंचायत श्यामपुर की 16 ग्रामसभाओ के संगठन अध्यक्ष चुने जाने पर महापौर अनिता ममगाई ने उन्हें बधाई दी है।शनिवार की दोपहर निगम महापौर श्यामपुर स्थित जेठूड़ी के कार्यालय पहुंची और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान महापौर ने कहा कि जिस विश्वास के साथ आपको एक नई जिम्मेदारी के लिए चुना गया है निश्चित ही आप अपनी कुशल कार्यदक्षता के जरिए सफल रहकर पंचायती राज व्यवस्था के लोकतांत्रिक स्वरूप को सुदृढ़ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। महापौर ने कहा कि आज तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनकों विकास परक योजनाओं के जरिए भरपूर विकास हो रहा है । यह विकास का चक्र तेजी के साथ घूमता रहे और मौलिक सुविधाओं से कोई भी ग्रामीण वंचित ना रह पाए इस पर आपको फोकस करना होगा। उन्होंने नगर निगम प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में हर संभव मदद का आश्वासन भी16 ग्रामसभाओ के
नवमनोनीत संगठन अध्यक्ष विजय पाल जेठूड़ी को दिया।
Experience groundbreaking gameplay in our online games! Lucky Cola