*सुपर संडे को एक्शन में दिखी महापौर ,बाजारों का कराया सैनेटाइजेशन*

*साप्ताहिक बंदी पर निगम के कर्मचारियों के साथ घंटों तक अभियान में जुटी रही मेयर*
ऋषिकेश- सुपर संडे को महापौर अनीता ममगाई एक बार फिर से एक्शन में नजर आई।इस बार उनका एक्शन बाजारों में दिखा।जहां उन्होंने मोर्चा संभालते हुए नगर के तमाम प्रमुख बाजारों को सैनेटाइजेशन कराया। शहर के व्यापारियों द्वारा महापौर से अनलॉक वन में बाजार में लोगों की बड़ती गतिविधियों के मद्देनजर ऐतिहातन सैनेटाइजेशन कराने का आग्रह किया गया था। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए महापौर आज सुबह ही मोर्चे पर डट गई और तमाम प्रमुख बाजारों एवं यहां पड़ने वाले आश्रमों और धर्मशालाओं में सैनेटाइजेशन कराया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में एतिहात बरती जा रही है। इसके लिए नगर निगम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को शहर के तमाम प्रमुख बाजारों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में नगर निगम अमले ने सैनिटाइजर टैंकर और फॉगिंग मशीनो के साथ मुख्य बाजार में छिड़काव किया। हरिद्वार रोड़,त्रिवेणी घाट बाजार, रेलवे रोड, मुखर्जी मार्ग ,देहरादून मार्ग सहित विभिन्न बाजारों में निगम प्रशासन की ओर से आज सप्ताहिक अवकाश पर जोरदार तरीके से सैनेटाइजेशन कराया गया। इसके पूर्व भी शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा चुका है। लेकिन मार्केट क्षेत्रों में लोगों के बढ़ती भीड़ को देखते हुए सैनिटाइजेशन के कार्य को दोहराया गया। मेयर ने दुकानों के बाह सेनेटाइजर का छिड़काव की कमान खुद संभाली। क्षेत्रवासियों से घरों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की ।महापौर ममगाई ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए मार्च माह से ही निगम का फोकस सैनेटाइजेशन पर रहा है ।लेकिन कुछ कपड़ों की दुकानों एवं अन्य व्यापारिक प्रतिषठानों में सेनेटाइजिंग मे दिक्कतें आ रही थी जिसे देख आज साप्ताहिक बंदी पर बाजारों को पूर्ण सैनेटाइजेशन कराया गया है।उन्होंने बताया कि अभियान के लिए उपजिलाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त और सैनेट्री इंस्पेक्टर को आदेशित किया गया है कि अपनी निगरानी में यह कार्य पूर्ण करायें। महापौर के अनुसार अनलॉक वन में अब सरकार का ध्यान लोगों की परेशानियों को दूर करने के साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पूरी तरह से बाजारों को खोलने पर है। आने वाले दिनों में शहर के बाजारों में भी लोगों की आवाजाही और बढ़ेगी जिसके लिए आज बाजारों को पूरी तरह से सैनेटाइजेशन कराया गया है।आगे भी यह अभियान समय-समय पर निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान पार्षद गुरविंदर सिंह, राजपाल ठाकुर, पवन शर्मा, हितेंद्र पवार,राजेश भट्ट,संजय पंवार आदि मौजूद रहे।
523183 465146When I saw this page was like wow. Thanks for putting your effort in publishing this write-up. 641315
161194 196976An incredibly intriguing read, I may possibly not agree completely, but you do make some quite valid points. 667291
608255 622934You ought to indulge in a contest for among the greatest blogs more than the internet. Ill suggest this internet web site! 821457
977690 245223Thankyou for all your efforts which you have put in this. really interesting info . 450836