कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्वारंटाइन सेंटरों पर उठने लगे सवाल
चम्पावत जिले के टनकपुर में क्वारंटाइन सेंटर की जगह कोरोना पॉजिटिव मरीज उसके घर मिलने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा युवक के कोरोना पॉजिटव आने के बाद हुआ है। इस बड़ी लापरवाही के बाद बाद सैलानिगोठ के लोग दहशत में हैं। लोग विलेज होम क्वारंटाइन सेंटरों पर ही सवाल खड़ा कर रहें हैं। साथ ही इतनी बड़ी लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही की बात कर रहें हैं। तो वही टनकपुर एसडीएम का कहना है कि गांव के प्रधान सहित उसके परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है। मामला गंभीर है इसकी जांच की जा रही है।
canadian prescription drugs
list of mexican pharmacies
Join millions of players in our online games! Lucky Cola