51 शक्तिपीठों में से एक मां पूर्णागिरि के कपाट फिलहाल रहेंगे बंद

सरकार द्वारा भले ही आज से धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश जारी हो चुका है । लेकिन चंपावत जिलें के पूर्णा पर्वत में बसे 51 शक्ति पीठो में से एक मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए भक्तों को प्रशासन के आदेश का इंतजार करना होगा । पूर्णागिरि समिति के अध्यक्ष का कहना है शासन ने आदेश दिए हैं। लेकिन अभी जिला स्तर से मन्दिर श्रद्धालुओं के खोलने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं… वही टनकपुर एसडीएम का कहना है कि मिली गाइडलाइंस के साथ ही पूर्णागिरि समिति से बात की जा रही है उसके बाद ही निर्णय लिया जायेगा ।