सरकार के इस फैसले का सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने जताई खुशी

धार्मिक स्थलों को खोलने के सरकार के फैसले के बाद हिंदू, मुस्लिम और सिक्ख धार्मिक धर्मगुरुओं ने सरकार के इस फैसले पर खुशी का इजहार करते हुए इसको देश के लिए बेहतर कदम बताया है । दरअसल कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए सभी धार्मिक स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठानों के लिए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। अब जबकि सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोले जाने के आदेश कर दिए हैं तो ऐसे में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए कल से धार्मिक स्थलों में आने वाले सभी अनुयायियों से कोरोना के बचने की हिदायत देते हुए सरकारी आदेशों के दिशा निर्देशों पर पूजा पाठ और इबादत करने की अपील की है।
इस दौरान काशीपुर के हिन्दू मुस्लिम और सिख धर्म गुरुओं ने कहा कि मंदिरों में भगवान की पूजा और मस्जिद गुरुद्वारे में इबादत ए इलाही से कोरोना वायरस का खात्मा जरूर होगा लिहाजा एहतियात के साथ लोग इबादत करने आए।