नगर पालिका अब अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में

खटीमा: सीमान्त क्षेत्र खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रो द्वारा नगर में जलभराव क्षेत्रो में बन्द नालों में जेसीब द्वारा सफाई अभियान चलाकर अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है। सफाई अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा ने बताया कि मानसून के मद्देनजर नगर में जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए बन्द पड़े नालों की सफाई कराकर कार्य किया जा रहा है।वंही नगर पालिका के कुछ क्षेत्रों में पानी निकासी न होने का कारण अवैध कालोनियां बताया है जिसको लेकर कार्यवाही की बात कहती नजर आयी है।वंही सफाई अभियान के तहत पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा ने भी आने वाली बरसात से पहले नगर में नदी नालों की तला झाड़ सफाई करवाने की बात कहते नगर को जलभराव मुक्त खटीमा बनाने की बात कही है।