*मंसादेवी क्षेत्र में महापौर ने निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जन समस्याएं सुनी*
*कोरोना संकट के बावजूद महापौर की सक्रियता पर क्षेत्रवासियों ने जताया आभार*
ऋषिकेश- लॉकडाउन खुलने के बाद हो रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए महापौर ने आज ग्रामीण क्षेत्र मंसादेवी का दौरा किया। क्षेत्र में जगह-जगह लगी लाईटों,पुलिया एवं तमाम निर्माणाधीन कार्यों का महापौर ने जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने जन समस्याओं को भी सुुुुना और अधिकांश जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करा दिया ।
एक और जहां डेंगू की दस्तक से पूर्व ही निगम प्रशासन सुरक्षा इंतजामों और फोगिंग के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं के निस्तारण में भी निगम प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। वृहस्पतिवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने मनसा देवी क्षेत्र के छाबड़ा फार्म में निरीक्षण कर लोगों की जनसमस्याओं को सुना और अनेकों समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को फोन द्वारा करवा दिया। इस दौरान महापौर ने क्षेत्रवासियों को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव को लेकर सजग रहने की भी बात कही ।उन्होंने क्षेत्रवासियों को बताया कि सरकार की ओर से तमाम निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है तभी कोरोना से बचाव संभव हो पाएगा। क्षेत्रवासियों द्वारा आर्दश जनप्रतिनिधि की तरह तमाम नगर निगम क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद कायम कर उनकी समस्याओं को सुनने और उनके निस्तारण कराने के लिए महापौर की मुक्त कंठ से सराहना भी की गई। इस दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा महापौर के सम्मुख पुलिस गस्त बढ़ाने की बात रखी जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए महापौर ने श्यामपुर चौकी प्रभारी को फोन क्षेत्र में गस्त बड़ाने के लिए आदेशित किया। मौके पर पार्षद विजेंद्र मोघा, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, जेई उपेंद्र गोयल, जेईई भरत जोशी ,भरत सिंह सेमवाल, योगेंद्र भट्ट, पप्पू चौधरी, यशपाल राणा, जीत सिंह भंडारी, हरीश भट्ट, विजय बिष्ट, नरेंद्र लिंगवाल, मंगल नंद डबराल, आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।
Play now and discover the best online adventures! Lucky Cola