नागरिकों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए मंडी समिति अध्यक्ष ने करवाया मंडी समिति में कोविड टेस्ट

ऋषिकेश :
मंडी समिति ऋषिकेश के अध्यक्ष विनोद कुकरेती द्वारा बताया गया कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति ऋषिकेश में कोविड टेस्ट करवाना अति आवश्यक है क्योंकि कृषि उत्पादन मंडी समिति में सैकड़ो लोगो का रोज आवागमन रहता है इसको मध्यनजर रखते हुए उन्होंने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को जानकारी दी व सीएमओ देहरादून से रैंडम टेस्ट करवाने हेतु कहा क्योंकि मंडी से ऋषिकेश ही नही अपितु आसपास की विधानसभाओ के तमाम क्षेत्र की जनता भी प्रभावित होती है ।।
इस बाबत उन्होंने बताया किं उन्होने खुद का व लगभग 100 से ज्यादा लोगो का रेंडम टेस्ट करवाया ।।इस दौरान राम कुमार संगर, अनिल रावत,वैभव थपलियाल, विकास अग्रवाल, परीक्षित,अनिल सैनी ,गौरव कैंथोला ,के पी सिंह,चंद्रशेखर,दीपकनाथ,धीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह,दयाल सिंह,विनोद जायसवाल के मौजूद रहे व सीएमओ कार्यालय की ओर से डॉ पीयूष त्रिपाठी डॉ आलोक जैन डॉ अरविंद टोपाल प्रेमलाल भट्ट कमल सिंह बिष्ट सतेंदर टम्टा मौजूद थे ।।