सभासदों ने किया नगर पालिका अध्यक्ष का घेराव

नगर पालिका के अवर अभियंता के निष्क्रियता के चलते नगर पालिका बोर्ड पूरा विरोध में चल रहा है आज पांचवें दिन लगातार नगर पालिका बोर्ड के सभासदों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे का घेराव कर उनके स्थानांतरण की मांग की है। नगर पालिका में कार्यरत अवर अभियंता रविंद्र कुमार के खिलाफ सभासदों के साथ अब पालिका अध्यक्ष भी अवर अभियंता के स्थानांतरण को लेकर मुखर दिख रहे हैं आज समस्त सभासदों ने पालिका अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर घेराव कर अवर अभियंता का स्थानांतरण करने की मांग की है घेराव के दौरान ही कुछ वार्ड वासियों ने भी रोड के लेकर पालिका अध्यक्ष के निवास पर विरोध दर्ज कराया। पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और पालिका में कार्यरत अवर अभियंता अपनी मनमानी पर उतारू हैं जो टेंडर हमारे द्वारा पूर्व में भी किए गए हैं उनका कार्य भी अवर अभियंता द्वारा शुरू नहीं कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि मैं अपने वोट के सभी सभासदों के साथ खड़ा हूं और जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को फोन करके भी अवगत कराया गया है उन्होंने कहा कि अवर अभियंता के स्थानांतरण को लेकर जो भी आंदोलन या संघर्ष किया जाएगा मैं यहां से लेकर देहरादून मुख्यालय तक सभासदों के साथ हूं।