बेरीनाग तहसील में लंबे समय से खाली पड़ी स्थाई अधिकारियों की कुर्सी

बेरीनाग तहसील में वर्तमान में कोई भी अधिकारी स्थाई रूप से तैनात नहीं है। हालत यह हो गई है कि पिछले एक वर्ष से एसडीएम और दो वर्ष से तहसीलदार के पद रिक्त होने के कारण प्रभारियों के हवाले बेरीनाग तहसील को छोड़ दिया है। एक नायब तहसीलदार को चार महिने पूरा होने से पहले तबादला कर दिया गया है। कोरोना महामारी और आने वाले आपदा काल में बेरीनाग तहसील को अधिकारी विहीन हो गया है जिससे स्थानीय लोगों को कार्य करने में परेशानी हो रही है। गंगोलीहाट के एडीएम को बेरीनाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वर्तमान में यहां पर कोई स्थाई रूप से कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं है।