एलएसी पर सैनिकों के शहीद होने पर पूरा देश आक्रोशित

एलएसी पर 20 सैनिको के शहीद हो जाने से पूरा देश आक्रोशित है। धर्मनगरी हरिद्वार के मालवीय घाट पर स्थानीय लोगो ने माँ गंगा में पुष्प अर्जित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मशांति की कामना की। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगो ने चीन के प्रधानमंत्री के पोस्टर जलाकर जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि चीन के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है और वो सभी राजनितिक दलों से अपील करते है कि सेना के मुद्दे पर सभी को राजनीती छोड़कर , एकजुटता दिखाने आगे आना चाहिए। वही पूर्व सैनिक अंकेश भाटी ने कहा कि चीन को जवाब देने का समय आ गया है , चीन को जवाब देने के लिए केवल सेना ही नहीं आमजन को भी आगे आना होगा और चाइना से आने वाले सामान का बहिष्कार करके भी चीन को मुहतोड़ जवाब दिया जा सकता है।