विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बीच हुई शिष्टाचार भेंट
देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने विधानसभा में भेंट मुलाकात की , इस दौरान दोनों ही नेताओं ने कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की । इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा द्वारा प्रकाशित पुस्तिका भी भगत जी को भेंट की । वहीं अग्रवाल ने कहा है कि कोविड- 19 का प्रभाव दिनों दिन बढ़ रहा है परंतु उसी के साथ लोग अपने कार्यों के लिए भी घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर है।उन्होंने कहा है कि लोग अपने जीवन की जद्दोजहद के साथ अपने कार्यों की ओर लौट रहे हैं, ऐसे में कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर दोनों ही नेताओं ने विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी भी उपस्थित थे।
Win big in our exciting online tournaments! Lucky Cola