लॉकडाउन में रुके विकास कार्यों को गति देने पर अधिकारियों के साथ विधायक ने किया मंथन
काशीपुर में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और क्षेत्र में लॉक डाउन के चलते रुके विकास कार्यो को गति देने पर मंथन किया गया। बैठक में करीब 2 दर्जन से अधिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बता दे कि काशीपुर विधायक विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा प्रतिमाह काशीपुर के विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की जाती है। जिसमे विधायक द्वारा क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा की जाती है। लेकिन लॉकडाउन के चलते विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हुई थी। जिसके बाद आज काशीपुर के मंडी गेस्ट हाउस में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में हरभजन सिंह चीमा ने सभी विभागीय अधिकारियों को लॉकडाउन के चलते रुके विकास कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर में दो फ्लाई ओवर का निर्माण काफी लंबे समय से अधर में लटका हुआ है जिससे क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम नजदीक है और क्षेत्र में लक्ष्मीपुर माइनर का निर्माण ना होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है जिसके निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है।
Achieve greatness in our action-packed online games! Lucky Cola