कोरोना संकट में सरकार द्वारा बस किराया बढ़ने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड सरकार ने बस संचालकों को बडी राहत देते हुए बसों के किराये को दोगुना करने का फैसला लिया है जिससे लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है.इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि एक लोग आम आदमी कोरोना की महामारी से लड़ रहा है तो दूसरी ओर सरकार आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ाती जा रही है लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के बाद अब सरकार ने बसों के किराये में दोगुने की वृद्धि की है जिसे सरकार वापस ले और बस संचालकों की आर्थिक मदद करे।