अवैध खनन को रोकने के लिए एक्शन मोड में जिला प्रशासन
लक्सर: क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है.जिसके तहत देर रात प्रशासन ने चेकिंग अभियान के दौरान गंगा नदी से अवैध खनन कर ले जा रहे चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को सीज कर खनन माफियाओं पर केस दर्ज किया है। अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है. देर रात स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित किया था कि गंगा नदी में अवैध खनन कर खनन माफिया जा रहे हैं. इस दौरान प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए चेकिंग अभियान चलाकर चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को पकड़ा. वाहनों के पकड़े जाने के बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया है।