मेयर अनिता ममगाई ने समाजसेवा के लिए नीरजा गोयल को किया सम्मानित

ऋषिकेश- शासकीय कोरोना वारियर्स के सम्मान से नवाजी गई महापौर अनिता ममगाई ने नीरजा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की जा रही समाजसेवा को सराहा है।उन्होंने ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष पैरा बैडमिंटन की विख्यात खिलाड़ी नीरजा गोयल को सम्मानित किया।
शनिवार की दोपहर अपने कैंप कार्यालय में एक सूक्ष्म कार्यक्रम के बीच नगर निगम महापौर द्वारा कोराना संकटकाल में जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद के लिए नीरजा चैरिटेबल ट्रस्ट की और से किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरजा को सम्मानित करते हुए महापौर ने कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद नीरजा जिस जज्बे और हौसले के साथ शहर में समाज सेवा के कार्य कर रही है वह उन तमाम लोगों के लिए एक मिसाल है जो जीवन में मामूली सा संकट आने पर भी घबरा जाते हैं। उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत द्वारा दूध मूहे बच्चों के लिए दूध के डिब्बे बाटें जाने के पुनित कार्यो की भी सराहना की।इस दौरान पार्षद विपिन पंत रजंन अंथवाल,नुपुर गोयल,अंशुल गोयल,मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।