नगर आयुक्त ने झील में सुरक्षा दीवार सुधारीकरण कार्य का किया निरीक्षण
आयुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने आज नगर का भ्रमण कर पर्यटन विभाग की एडीबी स्पोंसर स्कीम के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न सौन्दर्यकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एडीबी द्वारा तल्लीताल डांट पर किये जा रहे झील सुरक्षा दीवार सुधारीकरण कार्य का मौका मुआयना करते हुए निर्देश दिए कि झील का जल स्तर बढ़ने से पहले दीवार एवं स्तम्भों के स्लाॅट में पहाड़ शैली में आकर्षक रूप प्रदान करते हुए दीवारों पर वाटरप्रूफ पेन्ट किया जायें। क्षेत्र को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए तल्लीताल टोल टैक्स चैकी को 50 मीटर मल्लीताल की ओर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा नगर में किए जा रहे डेवलपमेंट कार्यों को गुणवत्ता के साथ कार्य में और अधिक तेजी लाते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Feel the adrenaline rush in our fast-paced online games! Lucky Cola