बढ़ती महंगाई के विरोध को लेकर यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया

बढ़ती महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हल्दुचौड़ में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हल्दुचौड़ चौराहे पर पहुंचकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आए दिन पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है और सरकार इसे रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है कोरोनावायरस और लॉक डाउन की वजह से गरीब आदमी पहले से ही परेशान है और बढ़ती महंगाई से गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही वृद्धि से सब कुछ महंगा होता चला जा रहा है ऐसे में गरीब आत्महत्या करने को मजबूर है यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ भड़ास निकालते हुए कहा कि जल्द से जल्द यदि सरकार ने महंगाई पर लगाम नहीं लगाई और बढ़े हुए पेट्रोल डीजल के दाम वापस नहीं लिए तो प्रदेश ही नहीं पूरे राष्ट्रीय स्तर पर यूथ कांग्रेस और कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेग