गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की याद में मनाया गया शहीद सलाम दिवस

निहत्थे भारतीय सैनिकों पर चीन सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में किए गए हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करते हुए युवा कांग्रेस पार्टी द्वारा इशिता सेढ़ा के नेतृत्व में शहीद सलाम दिवस के रूप मनाया गया। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा तहसील स्तर पर 1 घंटे का मौन कार्यक्रम आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में आयोजित किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी के आवाहन पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के निर्देशन में भारत चीन विवाद के चलते गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर सपूतो को डाकपत्थर बैराज स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए मौन सभा मौन सभा का आयोजन किया गया। मौन सभा में युवां कांग्रेस कार्यकर्ता करोना के मद्देनजर मुँह पर मास्क लगा कर पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए हाथों में स्लोगन लेकर मौन मुद्रा में शहीदों की शहादत पर नमन किया।