विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने किया बांध का निरीक्षण, 3 दिनों के अंदर बांध की मरम्मत करने के दिए निर्देश

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व उपजिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने नाराजगी जाहिर करते हुये बालावाली क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गंगा नदी हर साल गंगा का पानी किसानों की हजारों बीघा फसल नष्ट कर देती है। जिससे किसानों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है। फसल बर्बाद ना हो इसीलिए बालावाली गंगा पर बांध बनाया गया है लेकिन कुछ खनन माफिया की वजह से पत्थरों से बनाई पर्चिंग को नुकसान पहुंचाया गया है। इस वजह से गंगा का पानी का रुख किसानों की फसलों की ओर हो जाता है। जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचता है। वहीं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया मैं 18 साल से यहां विधायक हूं । यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है पहाड़ों पर अधिक बारिश होने की वजह से। यहां हर साल बाढ़ आ जाती है। वही गंगा में स्टोन पीचिंग बनवाया गया था लेकिन खनन माफियाओं ने अपने पट्टे से भी। एक किलोमीटर नीचे आकर इस स्टोन पीचिंग से अपनी मशीन को बांध लिया और फेचिंग को भारी नुकसान हो गया चैंपियन द्वारा। 17 दिन पहले भी इसका निरीक्षण किया था और निर्देश दिए थे लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं जिला प्रशासन वह सिंचाई विभाग को भी कहां गया आज चैंपियन द्वारा इस। बांध का फिर से दौरा किया। उन्होंने कहा अगर। तीन दिनों के अंदर इसकी मरम्मत नहीं होती है तो उन लोगों से रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने इसकी शिकायत शासन में करने की बात कही वहीं उप जिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने कहा। पूर्व में विधायक के साथ विजिट की गई थी वही इस बांध को ठीक करने के निर्देश भी दिए गए थे अभी तक देखने में आया है इस बांध पर काम भी शुरू नहीं हुआ। उन्होंने निर्देश दिए गए है की। तीन दिनों के अंदर इस स्टोन पीचिंग को ठीक किया जाए और अगर यह जल्दी से ठीक नहीं हुआ तो। इसमें उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वहीं आसपास क्षेत्र के लोगों ने कहा अगर ये स्टोन पीचिंग जल्दी से नहीं बनी तो हमारी फसलें बर्बाद हो जाएगी उन्होंने प्रशासन वे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से इस स्टोन पर्चिंग को जल्द से ठीक करवाने की मांग। की वही मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे उन्होंने भरोसा दिलाया जल्द ही। स्टोन पर्चिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।