आदमखोर बाघ का आतंक जारी, 11 वर्षीय किशोरी को बनाया अपना शिकार
विकासखंड नारायणबगड़ के हरमनी न्यायपंचायत में लगातार दूसरी घटना 29 जून को सांय 7 बजे ग्रामपंचायत ग़ैरबारम में आदमखोर बाघ द्वारा ग्राम प्रधान श्रीमती मधु देवी पत्नी देवेंद्र सिंह की होनहार 11 वर्षीय बालिका कु0 दृष्टिका को आदमखोर बाघ द्वारा मारा गया है इस घटना से समस्त क्षेत्र में शोक की लहर के साथ साथ वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ भयंकर आक्रोश बना हुआ है। समस्त क्षेत्रवासी अतिशीघ्र आदमखोर बाघ को मारने की अपील करते है।