लक्सर तहसील में डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

लक्सर तहसील में आज कांग्रेश जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी लक्सर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को दिया उसमें मांग की गई। की डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में उन्होंने कहा प्रीतम सिंह अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेश कमेटी उत्तराखंड के आह्वान पर आज 30 जून 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह के नेतृत्व मे ज्ञापन देश में डीजल व पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में हो रही आए दिन पर दिन वृद्धि के विरोध में दिया जा गया है। व महंगाई की मार आम आदमी व्यापारी किसानों मजदूरों को झेलनी पड़ रही है।आम आदमी में उक्त बे ताहा शा महंगाई को लेकर रोष है। इसलिए एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय नई दिल्ली से पेट्रोल और डीजल व रसोई गैस की कीमतें कम करने की मांग की गई है।उन्होंने यह भी कहा की जब कांग्रेस की सरकार थी ₹400 का सिलेंडर भी स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री व अन्य बीजेपी के नेताओं को महंगा दिखाई देता था।और आज ₹80 लीटर डीजल भी इनको सस्ता दिखाई दे रहा है। यह लोग व्यापारी किसान मजदूर के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं। अगर यह सरकार होश में नहीं आई तो इसके खिलाफ लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।इसमें मुख्य रूप से कांग्रेश जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह व संजय वर्मा आनंद उपाध्याय एडवोकेट सहदीप सिंह एडवोकेट रोहतास सैनी पूर्व चेयरमैन जगदेव सिंह बाबू ताहिर हसन संजय चौधरी ईशम सिंह सैनी सुखबीर सिंह शोभाराम चौहान सुशील कुमार पाल फुरकान अहमद इलियास अंसारी ईश्वर पाल मोहन सभासद करण पाल चौहान तेजपाल सिंह नागर चौधरी अरुण कुमार सचिन विश्वास आदि लोग शामिल रहे।