विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का जताया आभार
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के देश को दिए गए छठवें संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिये जाने को लेकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र और एक राशन कार्ड की व्यवस्था किये जाने से देश के किसी भी कोने पर रह रहे ज़रूरतमंद व्यक्ति को इसका लाभ मिल पाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी जी ने अपने संबोधन में अनलॉक -1 के दौरान व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही बढ़ने की बात कही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सबको इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा।मास्क के उपयोग, दो गज दूरी और 20 सेकंड के लिए दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर अधिक सतर्क होना होगा। प्रधानमंत्री द्वारा समय-समय पर देश को दिए गए संबोधन के द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देश से हम जल्द ही कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त करेंगे।