महिलाओ ने प्रदर्शन कर प्रशासन से दामिनी के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की

सितारगंज की महिलाओं ने हांथो में तख्ती ले शोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए नगर में प्रदर्श किया। दामिनी के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और जाँच अधिकारी को बदलने की मांग की। सितारगंज के गणेश मंदिर के पास रहने वाली दामिनी ने 17 जून को फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी पुलिस जांच में दामनी ने सुसाइड नोट छोड़न पति समेत सास ससुर ननद व एक नेता पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।पुलिस ने दामिनी के पति दीपक को गिरफ्तार करते हुए बाकी नामजदों के खिलाफ जाँच शुरू कर दी थी। दामिनी की माँ मीनू ने पुलिस पर राजनैतिक दवाव का आरोप लगाते हुए मामले को दबाने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए नगर की महिलाओं के साथ उसके इंसाफ दिलाने को लेकर हाँथ में तख्ती ले प्रदर्शन किया।और दामिनी को इंसाफ दिलाने और जाँच अधिकारी को बदल दूसरे अधिकारी से जाँच कराने की पुलिस से मांग की है।
https://community.nxp.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/241254 rybelsus pill
https://cathopic.com/@priligy 30mg priligy
https://experienceleaguecommunities.adobe.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/17880878 Sildenafil 100mg
https://interreg-euro-med.eu/forums/users/cenforce-150/ Cenforce 200
https://community.pledge1percent.org/t5/user/viewprofilepage/user-id/2975 prednisone 20 mg