नगर निगम मेयर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में की शिरकत

ऋषिकेश-रोटरी क्लब सेंट्रल ने अपने नए वर्ष का पहला दिन अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाया।इस अवसर पर नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट में गरीब ग़रीब तबके के लोगों एवं भिक्षुओं को भेदभाव पूर्ण तरीके से भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर ने स्वयं गरीबों को भोजन वितरित किया। इस अवसर पर मेयर अनिता ममगाई ने क्लब की ओर से योग नगरी ऋषिकेश में कराए जा रहे हैं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की सराहना की ।उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को लेकर क्लब की ओर से जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसका लाभ समाज के साथ-साथ सरकार द्वारा पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम को लेकर चलाई जा रही योजनाओं को आगे बढ़ाने में भी मिल रहा है। दिव्यांग लोगों के लिए क्लब की ओर से किए जा रहे सहयोग के लिए भी उन्होंने क्लब के नव मनोनीत अध्यक्ष हितेंद्र पवार सहित क्लब के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। क्लब के नव मनोनीत अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया की बताया कि क्लब के नूतन वर्ष का आगाज अन्नपूर्णा दिवस मनाने की परम्परा रही है जिसके तहत आज कार्यक्रम आयोजित कर निर्धनों को भोजन वितरित किया गया। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूर्ण करने और सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात भी कही।इस दौरानअध्यक्ष हितेद्र पंवार ,सचिव संजय सकलानी ,कोषाध्यक्ष विकास गर्ग ,उपाध्यक्ष विजय सिंह बिष्ट ,निवर्तमान अध्यक्ष हरि रतूड़ी, पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल, डॉ हेत राम ममगाई, देवव्रत अग्रवाल, गौरव सिंघल, संकेत गोयल, संदीप गोस्वामी, अनिल विरमानी, केशव असूजा ,पंकज पोरवाल ,शिवम गेरा ,राजीव गावरी, जयेंद्र रमोला सुमित शर्मा आदि मोजूद रहे।