गुलदार का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी, गुलदार की मौत का कारण पहाड़ी से गिरना बताया जा रहा
उत्तरकाशी: वन प्रभाग की धरासू रेंज के अंतर्गत जोगत तल्ला गांव के समीप एक गुलदार का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम शव को रेंज कार्यालय ले आई। गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद वन विभाग की एसओपी के तहत नष्ट किया गया। उत्तरकाशी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह जोगत तल्ला गांव के समीप एक गुलदार के मृत होने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत का कारण पहाड़ी से गिरना लग रहा है। उन्होंने बताया कि गुलदार की उम्र दो से ढाई वर्ष के बीच है। गुलदार मादा है। अभी गुलदार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी है। बिसरा आदि जांच के लिए भेज दिया गया है।