अजगर देखने से लोगों में मचा हड़कंप वन विभाग में रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट के पास अजगर दिखाई देने से लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने अजगर की सूचना तत्काल समाजसेवी पंकज गुप्ता को दी. जिसके बाद पंकज गुप्ता ने अगजर का सफल रेस्क्यू कर उसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा।
गुरु पूर्णिमा पर्व के दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी दौरान लोगों को गंगा नदी में एक अजगर दिखाई दिया. अजगर देखने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते अजगर बिजली के पोल पर जा चढ़ा. तभी त्रिवेणी घाट पर मौजूद राज्यमंत्री केके सिंघल ने समाज सेवी पंकज गुप्ता को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पंकज गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू कर उसे पोल से नीचे उतारा। पंकज गुप्ता ने बताया, कि अजगर काफी विशालकाय था, जो कि बिजली के पोल पर चढ़ गया था. ऐसे में पहले बिजली विभाग को सूचित कर सप्लाई बंद कराई गई. फिर उस खंभे पर चढ़कर अजगर का रेस्क्यू किया गया. इसके बाद अजगर को वन विभाग को सौंपा दिया गया