बागपत पुलिस लाइन में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम

बागपत पुलिस लाइन में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉविड नोडल अधिकारी ऊर्जा एमडी एम देवराज, खाद रसद अपर आयुक्त अनिल कुमार व डीएम बागपत ने पौधा रोपण कर किया। वन महा उत्सव का शुभारंभ के बाद जनपद बागपत में 10 लाख 40 हजार लगाए जाएंगे , जिसके लिए सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए है, जिलाधिकारी का कहना है कि जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों पर पौधे रोपित किए गए है, इस वन महोत्सव में आंगनबाड़ी, समाजसेवी, राजनीतिक लोगों के अलावा, 40 हजार महिला स्वयंसहायता कार्यकत्रियों ने भाग लिया है, जनपद में 10 लाख पौधे लगाने के लिए, सभी विभागीय अधिकारियों को पौधे लगाने के साथ साथ उनकी सुरक्षा करने के लिये भी कहा गया है। वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि एम देवराज ने लोगो से अपील की है कि पौधे लगाने तो आसान है लेकिन उनकी सुरक्षा करना कठिन है इसलिये सभी लोग पौधे लगाने से संकल्प ले और उसके बाद पौधा रोपण करे।
708479 463098Attractive portion of content. I merely stumbled upon your weblog and in accession capital to assert that I get in fact loved account your weblog posts. Anyway I will be subscribing to your augment and even I success you get admission to constantly speedily. 875340
481887 437578whoah this blog is magnificent i love reading your posts. Maintain up the fantastic work! You know, lots of people are looking around for this info, you can aid them greatly. 49327