कोरोना के साथ अब डेंगू के डंक का सता रहा दूनवासियों को डर
देहरादून- कोरोना के साथ—साथ अब प्रदेश में डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। आपको बता दें कि बरसात के दिनो में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जाता है। जिसके चलते देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर जनपद वासियों से सावधानी बरतने को कहा। इस दौरान आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी देहरादून में डेंगू को लेकर हमारी तैयारियां पूरी है। उन्होंने बताया जिले में कई जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। ऐसे में लापरवाही बरतने वालो के सख्त से सख्त कारवाई की जायगी। वहीं डॉक्टर और नगर निगम कि टीमें पूरी तरह सर्तक है। तो वहीं नगर निगम द्वारा लगातार छिड़काव और निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिससे डेंगू को फैलने से रोका जा सके।