सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बच्चन परिवार के ठीक होने की ईश्वर से की कामना

देहरादून- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार के कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए है जिसको लेकर आज सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा ईश्वर उनको जल्द स्वस्थ करें और उनके चाहने वाले करोड़ो लोगो से मेरी अपील है।
उनके लिए दुआएँ करें, साथ ही सीएम ने कहा ये ऐसी बीमारी है। जो किसी को नही छोड़ती फिर चाहें वह नायक हो या खल नायक, राजा हो या रंक इस लिए सभी को अपना बचाव करना चाहिए शोसलडिस्टेंसिन समेत जो भी डब्ल्यूएचओ की गाईड लाईन है। उसका पालन करना चाहिए ।