कोटद्वार की खो नदी में हुए अवैध खनन की भेंट चढ़े दो मासूम
कोटद्वार : कोटद्वार में पूर्वी खोह नदी में अवैध खनन की भेंट चढ़े दो मासूम कोटद्वार में रविवार दोपहर नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना काशीरामपुर खोह नदी की है। स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला। परिजन दोनों के शव को लेकर राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिकत दोपहर दो बजे दोनों बच्चे खोह नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। बचाने के चक्कर में दोनों की जान चली गई। जब तक लोग जुटते दोनों की डूबने से मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही एस एस आई प्रदीप नेगी, बाजार चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
मृतकों की पहचान काशीरामपुर तल्ला निकट कुष्ट आश्रम निवासी अरशद पुत्र फुरकान(07) और गुलमेर(08) पुत्र अहसान के रूप में हुई है। दोनों बच्चों की मौत के बाद इलाके में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे पहले पूर्व में स्थानीय लोगो, सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था कि जिस प्रकार नियमों को ताक में रखकर खनन करवाया जा रहा है
मशीनों से पट्टा धारको द्वारा नदियो में गहरे गहरे गड्ढे कर दिए गए है प्रशासन से बार बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने कोई सुध नही ली जिसका नतीजा आज कोटद्वार वालो को देखना पड़ रहा है स्थानीय लोगो ने पट्टा धारको और स्थानीय प्रशासन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
Classic Games and Video Accounts of Historic Moments can i buy cialis without a prescription