चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क मार्ग पर इन दिनों जमा है भारी मात्रा में मलबा, सेना और आईटीबीपी के वाहन फंसे
पिथौरागढ़: चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर बारिश के कारण इन दिनों भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है। ये मलबा मालपा से छियालेख तक फैला है. ऐसे में इस सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता हो गई है। चीन बॉर्डर पर जाने वाले सेना के जवान, आईटीबीपी और एसएसबी के वाहन मार्ग में फंस गए हैं. वहीं, वाहनों को निकालने में सुरक्षा बलों के जवानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लिपुलेख बॉर्डर को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर अभी हाल ही में कटिंग का काम पूरा हुआ है. मालपा से छियालेख मार्ग पर कुछ स्थान रेतेली हैं। इस समय मालपा, लामारी, बूंदी और छियालेख में भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से इस सड़क मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है. ऐसे में सेना, आईटीबीपी, एसएसबी सहित स्थानीय लोगों की गाड़ियां घंटों तक फंसी रही। इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क मार्ग पर सिविल गाड़ियों को चलने की अनुमति केवल हफ्ते में 2 दो बार (रविवार से सोमवार) वो भी 12 बजे तक ही है। सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के वाहन चलते हैं. ये चीन सीमा को जोड़ने वाला सड़क मार्ग है। जिस पर नेपाल कालापानी से आगे अपनी दावेदारी करता है।
https://vyzov-santehnika-na-dom.ru.