नाबालिक के साथ दुराचार परिजनों में आरोपी के दुकान में की तोड़फोड़ पोस्को एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

चमोली: जिले के जोशीमठ में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी समुदाय विशेष का बताया जा रहा है। जिसको लेकर एक समुदाय के लोगों ने समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ की गई। घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी चमोली यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है