बिल्डिंग गिरने से हुआ बड़ा हादसा एक बच्चे समेत चार लोग की मौत

देहरादून क्षेत्र के नेशविला रोड स्थित चुक्खुवाला में एक बिल्डिंग गिरने से 1 बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है तो वहीं हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें मंगलवार रात तकरीबन एक बजे एसडीआरएफ को सूचना मिली कि देहरादून के नेशविला रोड स्थित चुक्खुवाला में एक बिल्डिंग गिर गयी है. सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बता दें कि घटना के दौरान मकान में कुल 6 लोग थे जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है।