बस एक फिंगर लगा कर मिलेगा राशन वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की गई लागू

रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर जिले में भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू कर दी गई है। जिले की सस्ता गल्ला की दुकानों पर उपभोक्ताओं को फिंगर लगा कर राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही बाहरी राज्यों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को भी किसी भी सरकारी दुकान से फिंगर की मदद से राशन मिल सकेगा। जिले की 650 राशन की दुकानों में इसे लागू भी कर दिया है।
भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी योजनाओं में से एक योजना अब धरातल में उतरती हुई दिखाई दे रही है। जिले में अब एक जुलाई से वन नेशन वन राशन कार्ड लागू हो चुका है। इसके साथ ही अब जिले में फिंगर लगा कर राशन वितरण करने का सिलसिला भी लागू हो चुका है। जिला खाद्य अधिकारी श्याम आर्य ने बताया कि भारत सरकार की योजना को 1 जुलाई से जिले भर में लागू कर दिया है। अब जिले से बाहर के राज्यों में रहने वाले लोगों को फिंगर की मदद से किसी भी राशन की दुकान से राशन कार्ड की मदद से आसानी से राशन मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि जिले की 650 राशन की दुकानों में इस को लागू भी कर दिया है। जिले में अब लगभग 4 लाख तीन हजार उपभोक्ता फिंगर की मदद से अपना राशन ले सकेंगे। इसके साथ ही बुकलेट की जगह ग्राहकों को प्लास्टिक का कार्ड भी बना कर दिया जाएगा।
Thanks for information
Telkom University