उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण एम्स ऋषिकेश में 24 घंटे में 5 लोगों कोरोना की पुष्टि
ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें से तीन स्थानीय व दो लोग हरिद्वार जिले के शामिल हैं।
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि ऋषिकेश गली नंबर-8 गुमानीवाला में रहने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। व्यक्ति बीती 13 जुलाई को एम्स ओपीडी में आए थे। जहां चिकित्सकों ने उनका कोविड सैंपल लिया. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दूसरा मरीज ऋषिकेश के ढाल का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 42 साल है। यह व्यक्ति भी 13 जुलाई को बुखार व खांसी की शिकायत लेकर एम्स ओपीडी में आया था। इसका कोविड सैंपल लिया गया। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति उसी दिन से सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश में आइसोलेशन में है। इस व्यक्ति का एक अन्य कोविड पॉजिटिव व्यक्ति से कॉन्टेक्ट बताया गया है।हरिद्वार के शांतिकुंज में रहने वाली एक 48 साल की महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि महिला 13 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी। जहां इनका कोविड सैंपल लिया गया था। महिला उसी दिन से होम क्वारंटाइन में थी। बीती देर शाम इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला के पति व पुत्र दोनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव हैं। चौथा मामला टिहरी जनपद में विस्थापित निर्मल ब्लॉक क्षेत्र का हैं। निर्मल ब्लॉक, वीरभद्र रोड निवासी एक 46 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते सोमवार को एम्स ओपीडी में आया था, उसकी सैंपल रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति बीती 12 जुलाई को कोविड पॉजिटिव पाए गए गुमानीवाला निवासी एक व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आया था। कोरोना का पांचवां मामला हरिद्वार जिले के पुरुषोत्तम विहार, कनखल का है। बुखार से पीड़ित एक 56 साल की महिला का बीते सोमवार को एम्स में कोविड सैंपल लिया गया था। उसे कोविड आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया गया था। महिला की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे आइसोलेशन से एम्स कोविड वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैंं।
416477 856522Ich kenne einige Leute, die aus Kanadakommen. Eines Tages werde ich auch dorthin reisen Lg Daniela 902645
336390 618488An attention-grabbing dialogue is value comment. I believe that you need to write far more on this matter, it wont be a taboo subject nonetheless usually individuals are not sufficient to speak on such topics. Towards the next. Cheers 113093
821304 39982if this post was likened to a flavor of yogurt, what flavor would it be? Banana, I believe. 400679
761565 108153I admire your piece of function, regards for all of the interesting posts . 408255