गंगा में नहा रहे दपंति डूबे, तलाश जारी

कोरोना की वजह से गंगा स्नान पर बंदी के बाबजूद चोरी छुपे गैर अधिकृत गंगा घाट पर गंगा नहा रहे पति-पत्नी डूब गए, पत्नी को तो लोगों ने बचा लिया मगर पति अथाह गहरी गंगा में समा गया है जिसकी तलाश की जा रही है। दरसल, जनपद सम्भल के थाना गुन्नौर इलाके में गांव ईसमपुर के पास बदायूं जनपद के थाना इस्लामनगर इलाके के पति पत्नी गंगा स्नान को पहुंचे, गैर अधिकृत घाट पर अथाह गहरी गंगा में पति पत्नी डूब गए, लोगों ने पत्नी को गंगा से सकुशल निकाल लिया, लेकिन बाढ़ की गहरी गंगा में पति लापता हो गया, मौके पर तमाम भीड़ जमा है जो लापता स्नानार्थी को निकालने की कोशिश में है, जबकि मौके पर पहुंचे, इलाके के कुशल प्राइवेट गोताखोर ने गंगा में अथाह जल देख गोताखोरी से इंकार कर दिया।