शव मिलने से मचा हडकंप, पुलिस जुटी शिनाख़्त में

लालकुआं कोतवाली के हल्दूचौड़ चौकी के निकटवर्ती क्षेत्र बेरीपडाव में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है साथी ही पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार आज सुबह हल्दूचौड़ चौकी के बेरीपडाव क्षेत्र मे स्थानीय लोगों ने सिंचाई नहर में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में औंधे मुंह पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ चौकी पुलिस चौकी को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मृतक के पास एक आधार कार्ड मिला है , जिससे उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।