घाटू गाड़ पर पुल निर्माण कार्य धीमी गति होने पर ग्रामीणों ने दिया सांकेतिक धरना

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के खवाड़ा छतीयारा खवाड़ा मोटरमार्ग पर घाटू गाड़ पर पुल निर्माण कार्य धीमी गति पर होने से स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने साकेतिक धरना देकर विभाग के खिलाफ आक्रोश ब्यक्त किया ग्रामीणों का आरोप है कि पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा एक माह पूर्व से पुल निर्माण कार्य नही करवाया गया जिससे लोगों को अवाजयी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा तो वंही जानजोखिम में डालकर गदेरा पार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ आक्रोश ब्यक्त कर कहा कि जल्द ही अगर पुल का सीसी निर्माण कार्य जल्द नही किया जाता तो पीएमजीएसवाई विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेग।।