*गिरासू भवन स्वामियों के खिलाफ नगर निगम लेगा एक्शन-अनिता ममगाई*

ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले गिरासू भवनों एवं दीवारों को लेकर नगर निगम प्रशासन सतर्क हो गया है ।इससे पहले कि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों को नोटिस थमाने शुरू कर दिए हैं।
नगर निगम महापौर अनिता ममगई के नेतृत्व में निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से आज शहरी क्षेत्र के गिरासू भवनों एवं दीवारों का निरीक्षण किया गया। महापौर ने बताया कि बार बार चेतावनी देने के बावजूद इस गिरासू भवनों एवं दीवारों की ओर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।जल्द इनके भवन स्वामियों द्वारा कार्रवाई न की गई तो निगम खुद गिरासु भवनों एवं दीवारों को गिरायेगा और भू स्वामियों से ही इसका हर्जा खर्चा भी वसूल करेगा।महापौर ममगाई के अनुसार मेट्रो सिटी से कदमताल कर रहे ऋषिकेश में अनेकों खंडहर नुमा भवन खड़े हैं। अपनी आयुसीमा के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके इन भवनों के इर्द गिर्द लोग रह रहे हैं। ऐसे में कब कौन सा जर्जर भवन भरभराकर जमींदोज हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इन गिरासू भवनों एवं दीवारों की वजह से कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।