26 कैदियों की रिपोर्ट आई करोना पॉजिटिव

देहरादून
ब्रेकिंग– आज जिला जेल में कैदियों का किया गया एन्टीजन टेस्ट।
26 कैदियों में आज हुई कोरोना की पुष्टि।
आज कुल 115 कैदियों का किया गया एन्टीजन टेस्ट 89 आये निगेटिव जबकि 26 आये पॉजिटिव।
कल 7 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट आयी थी पॉजिटिव।
अब तक देहरादुन जिला जेल के 33 कैदी हो चुके है पॉजिटिव।
वर्तमान में देहरादून जिला जेल में लगभग 1200 है कैदी।
जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव व डीएसओ डॉ राजीव दीक्षित की मौजूदगी में किये गए एन्टीजन टेस्ट।