कोरोना पॉजिटिव आये 41 लोगों को उपचार के लिय भेजा रुद्रपुर अस्पताल

सितारगंज के वार्ड नम्बर 5 से कोरोना पॉजिटिव आये 41 लोगों को उपचार के लिय रुद्रपुर अस्पताल भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को दो बसों में भरकर रुद्रपुर भेज दिया गया।वहॉ वार्ड सभासद ने रुद्रपुर सेंट्रल भेजे जा रहे संक्रमितों को रुद्रपुर न भेज वार्ड में ही उपचार की व्यवस्था करने की स्वास्थ्य विभाग एवं एसडीएम से गुहार लगाई।बउनका कहना था कि दो दिन पहले 32 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रुद्रपुर सेंटर भेजा गया था लेकिन रुद्रपुर सेंटर की व्यवस्थाएं सही नहीं है न तो उनका उपचार ही हो पा रहा है ।और न ही रहने खाने की सही व्यवस्था ही की जा रही है।जिसके चलते उनके द्वारा प्रशासन से यह मांग की गई थी।क्योंकि वार्ड से जो भी संक्रमित लोग सेंटर जा रहे है वह गरीब परिवारों से है या कई तो ऐसे है जिनके घर के सभी सदस्य ही सेंटर भेजे जा रहे है ऐसे में उनके घरों की सुरक्षा को खतरा पैदा होने की संभावना है।