हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, हुई मौत परिजनों ने बिजलीघर पर काटा हंगामा
रुड़की के बरहमपुर गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई जिन्होंने मौके पर ऊर्जा निगम के ठेकेदार के खिलाफ जमकर हंगामा काटा ग्रामीण मर्तक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों का आरोप था कि ऊर्जा निगम के ठेकेदार ने बिना शट डाउन लिए ही युवक को लाइन पर चढ़ा दिया जिससे ये हादसा हुआ। मृतक लियाकत केलहनपुर गांव का निवासी था जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को चला रहा था आरोप है कि आज सुबह ऊर्जा निगम के ठेकेदार ने लियाकत को घर से बुलाया जो अक्सर बिजली का काम करता था और चलती हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा दिया जिससे ये बड़ा हादसा हुआ। रुड़की के बरहमपुर गांव में हाईटेंशन लाइन खराब होने की सूचना पर ऊर्जा निगम का ठेकेदार मर्तक लियाकत को लेकर ब्रह्मपुर गांव में पहुंचे थे जिसके चलते हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लियाकत की मौके पर ही मौत हो गई जैसे ही घटना की सूचना ग्रामीणों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ऊर्जा निगम के ठेकेदार के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया और बिजली घर पर धरने पर बैठ गए और उन्होंने बिजलीघर से होने वाली सप्लाई को भी बंद कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि जब तक उन्हें मुआवजे की घोषणा नहीं हो जाती तब तक वो बिजलीघर की सप्लाई को चलने नहीं देंगे। हालांकि ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए बिजली घर पर पुलिस को भी तैनात किया गया है। वहीं ग्रामीण शव को ना उठाने का विरोध और ठेकेदार को बुलाने की मांग पर अड़े थे लेकिन ठेकेदार जब मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ता गया पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मर्तक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।