राजस्थान की सियासी राजनीति की आंच पहुंची उत्तराखंड, भारी संख्या में कांग्रेसियों ने राजभवन किया कूच
राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच देशभर में कांग्रेसियों में उबाल देखने को मिल रहा है राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने भी राजभवन का घेराव किया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता राजभवन कूच के लिए निकले लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ और मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेसियों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करी इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से राजभवन से कुछ दूर पहले हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग के माध्यम से प्रदर्शनकारियों को रोका गया जिससे नाराज होकर के कांग्रेसी वहीं धरने पर बैठ गए इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है केंद्र सरकार गोआ, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद अब राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। जिसका कांग्रेस विरोध करती रहेगी।