प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने किया मोटर मार्ग का शिलान्यास

कोटद्वार। सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मस्तखाल-कोठार,मस्तखाल-शीला, चेलूसेन देविखेतमार्ग से बमोली मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत पिछले दस दिनों से भृमण पर है। इस से पूर्व संसदीय क्षेत्र की कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसमस्याऐं सुनी।
सांसद ने यमकेस्वर विधानसभा क्षेत्र के तहत गुमखाल, कीर्तिखाल, द्वारीखाल, चोलूसेन, मस्तखाल,धारिखल, गैंदखाल, नौटखाल, मोहंचट्टी में जनसंपर्क कर लोगों की समस्या सुनी। साथ ही पी एम जी एस वाई की सड़क का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव-गांव को सड़क से जोड़ना प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पहला लक्ष्य सड़कों की सुविधाएं मुहैया कराना है। ताकि गांव- गांव को सड़कों को लेकर कोई दिक्कत नहीं हो। सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो , बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने के लिए भी सरकारें प्रतिबद्ध हैं और इस ओर सकारात्मक पहल हुई है।सभी को इसका लाभ लेना चाहिए। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जहां सारा विश्व त्रासिद है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज की घोषणा कर विभिन्न आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से देश के सभी गरीबों एवं प्रवासियों को नवंबर माह तक 5किलोग्राम राशन एक किलो ग्राम दाल देने की घोषणा कर गरीबों की मदद की है। कार्यक्रम में विधायक श्रीमति ऋतु खंडूरी, मंडलाध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह कंडारी, ग्राम प्रधान श्रीमती यशोदा देवी कोठारी,सांसद प्रतिनिधि मनोज रावत,सांसद प्रतिनिधि विक्रम रौथाण,विनोद जुगलाल, रविन्द्र रावत,सुरजीत राणा,दीपक नेगी,अश्विनी गुप्ता,महेश नागर, प्रीतम राणा,विजय सती,विजेंद्र बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।